मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना ने बेटियों में बढ़ाया आत्मविश्वास
मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना ने बेटियों में बढ़ाया आत्मविश्वास
परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के बैसा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिठला में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 का थीम है उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़कियों को सशक्त बनाना. यह लड़कियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए आवश्यक उपकरण और अवसर प्रदान करने के बारे में है. ऐसी दुनिया में जहां लड़कियों को अभी भी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और यहां तक कि बुनियादी अधिकारों के लिए बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इस अवसर पर लड़कियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया तथा ब्लैक बोर्ड पर चित्रांकन के द्वारा बालिकाओं की सशक्त शक्ति को दिखाने की प्रयास भी किया. रितिका कुमारी ,काजल कुमारी ,प्रिया कुमारी प्रतीक्षा कुमारी पेंटिंग बनाकर मुख्यमंत्री बिहार सरकार की साइकिल योजना को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मो रियाज उद्दीन, आशुतोष कुमार, सजन कुमार, कपिलदेव प्रसाद चौरसिया, नंदनी रानी, गीतांजली कुमारी, सिंधु कुमारी, उषा कुमारी, सितारा ख़ातून आदि मौजूद थे. अंत में रीतिका कुमारी को इस सुंदर चित्रांकन के लिए कलम देकर प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है