17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल तमाशा सज धज कर है तैयार, दर्शकों का है इंतजार 136 वें गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन आज

गौशाला मेला का उद्घाटन नौ नवंबर को गौशाला परिसर में अपराह्न के चार बजे उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया करेंगे

आठ दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का डीडीसी करेंगे उद्घाटन खगड़िया. गौशाला मेला परिसर में खेल तमाशा मीना बाजार की दुकान सज धज कर तैयार है. खेल तमाशा एवं मीना बाजार के दुकानदार, दर्शकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 136वें गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर लगने वाला गौशाला मेला का उद्घाटन नौ नवंबर को गौशाला परिसर में अपराह्न के चार बजे उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया करेंगे. 9 से 16 नवंबर तक आयोजित आठ दिवसीय मेला के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन रहेंगे. अनुमंडल अधिकारी सह गौशाला समिति के अध्यक्ष अमित अनुराग समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जबकि गौशाला के मंत्री प्रदीप दहलान मंच संचालन करेंगे. 136वें गोपाष्टमी महोत्सव को यादगार बनाने का हो रहा है प्रयास गौशाला मेला में डेढ दर्जन से अधिक खेल तमाशा व झूला लगाया जा रहा है. झूला खेल तमाशा लगाने वाले व्यवस्थापक देव व्रत साह ने बताया कि मेला में तीन तरह का टावर झूला, मारुति कुआं, दो ब्रेक डांस झूला, टोरा-टोरा झूला, चार नाव झूला ,सुनामी झूला ,डबल डिस्क झूला ,ड्रैगन झूला अजमेरी नाव झूला के अलावे जादूगर का तमाशा दर्शकों का मनोरंजन करेगा. 136 वें गोपाष्टमी महोत्सव में दर्शकों के लिए पहली बार किया गया है अनेक तरह के मनोरंजन का इंतजाम मिली जानकारी के अनुसार 46 फीट ऊंचा 28 डोली वाला टावर झूला एवं 44 फीट ऊंचा 26 डोली वाला टावर झूला मेला दर्शकों के मनोरंजन के लिए पहली बार लगाया जा रहा है. जबकि मेला दर्शक सुनामी झूला, अजमेरी नाव झूला एवं डबल डीस्क झूला का भी पहली बार आनंद उठा सकेंगे. दुकानदारों के लिए भी गौशाला मेला बना आकर्षण का केंद्र गौशाला मेला में जिले के अलावा समस्तीपुर, सहरसा, बेगूसराय, नवगछिया, मधेपुरा जिला समेत कोसी एवं सीमांचल क्षेत्र के लोग मेला व दंगल प्रतियोगिता का आनंद उठाने आते हैं. मेला में आने वाले लाखों दर्शक घर की जरूरत का सामान खरीदते हैं. जिससे दुकानदारों को भी गौशाला मेला का बेसब्री से इंतजार रहता है. गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गोयनका ने बताया कि गौशाला मेला परिसर में बरसों से दुकानदारी कर रहे दुकानदारों के अलावा चार दर्जन से अधिक नए दुकानदारों ने भी जगह आवंटित करने के लिए आवेदन दिया है. मालूम हो की गौशाला कमेटी के नियम अनुसार मेला में पूर्व से दुकान लगा रहे दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर जगह आवंटित किया जाता है. उसके बाद नए दुकानदारों को जगह आवंटित करने का प्रयास किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें