22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय भवन निर्माण के लिए लगाए गए शिलापट्ट को असामाजिक लोगों ने तोड़ा

प्रखंड क्षेत्र के पिपरा लतीफ पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मकतब इस्लामपुर में प्लस टू के लिए नए भवन को लेकर चयनित भूमि पर शिलापट्ट को असामाजिक लोगों ने तोड़ दिया

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा लतीफ पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मकतब इस्लामपुर में प्लस टू के लिए नए भवन को लेकर चयनित भूमि पर शिलापट्ट को असामाजिक लोगों ने तोड़ दिया. बताया जाता है कि उपद्रवी भीड़ द्वारा शिलापट्ट को ध्वस्त कर दिया गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि संसाधन के अभाव में यहां के बच्चों को हाई स्कूल की शिक्षा पाने के लिए काफी परेशानी के साथ गुजरना पड़ता है. तमाम उलझनों के बीच ग्रामीण एवं यहां के प्रधानाध्यापक मो. रियाजउद्दीन की अथक पहल पर मकतब से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर जमीन चयन की गई. इसको लेकर करीब तीन कट्ठा तीन धुर जमीन पिपरा लतीफ निवासी भू-दाता साफेउल हौदा, मशकरुल हसन, जाकिर हुसैन, अख्तर हसनैन एवं मोहम्मद आसिफ आदि ने यह जमीन राज्यपाल के नाम निबंधन कर दिया. उसके बाद अंचल कार्यालय से एनओसी प्राप्त की गई. बाद में इस भूखंड पर प्लस टू भवन निर्माण को लेकर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा ई टेंडरिंग कराई गई. बताया जाता है कि मंगलवार को संवेदक द्वारा उक्त स्थल पर शिलान्यास के लिए बोर्ड लगाया गया.

शिलान्यास करने से पहले तोड़ दिया शिलापट्ट

स्थानीय विधायक डॉ. संजीव कुमार को भवन निर्माण का शिलान्यास करना था. लेकिन, ठीक इसके पहले असामाजिक लोगों की भीड़ ने तोड़ दिया. हालांकि इस बात से स्थानीय लोग काफी चिंतित है. लोगों ने कहा कि प्रशासन इस मामले को संज्ञान में ले और इस घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई किया जाय. मालूम हो कि भवन निर्माण वाले भूखंड के ठीक बगल में ताजिया मेला आदि का आयोजन होता है.

ताजिया कमेटी ने दी थी विद्यालय बनाने की सहमती

हालांकि ताजिया कमेटी से जुड़े सदस्यों ने पहले ही विद्यालय निर्माण के लिए लिखित सहमति दे दी है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिस जगह पर खासकर मुस्लिम बच्चों के भविष्य संवारने को लेकर (उच्च मकतब) विद्यालय का निर्माण कराया जाना है उस जगह पर रोड़ा अटका कर आखिर कौन इस कार्य को बाधित करने पर तुला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें