पसराहा. थाना क्षेत्र में आंधी व बारशि के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गये. आंधी के कारण बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बीते गुरुवार की रात क्षेत्र में आंधी ने तबाही मचायी है. रात्रि लगभग 10 बजे आंधी व बरसात ने प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में कहर बनकर टूटा है. आंधी व बरसात से लोगों के फूंस और चदरे का मकान को उडा दिया. आंधी व बरसात से मक्का की फसल क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

