खगड़िया में पांच स्कूलों के हेडमास्टर पर लटकी निलंबन की तलवार

खगड़िया में पांच स्कूलों के हेडमास्टर पर लटकी निलंबन की तलवार

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:16 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया पटना से आयी टीम सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद पांच स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर निलंबन की तलवार लटकने लगी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौंड ने डीपीओ स्थापना को पत्र भेज कर इन पांचों स्कूलों के हेडमास्टर पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. कार्रवाई के लिए 72 घंटे की समय सीमा तय कर दी गयी है. डीईओ द्वारा डीपीओ को पत्र भेजने के बाद मानसी प्रखंड के मध्य विद्यालय चुकती के एचएम हरिनंदन प्रसाद यादव, प्राथमिक विद्यालय राजाजान की प्रभारी एचएम अलका कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी ठाठा की प्रभारी एचएम कृष्णा कुमारी के अलावा सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय ओलापुर बाजार के प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार व श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय ओलापुर गंगौर के एचएम रणजीत कुमार पर जल्द कार्रवाई के आसार है. डीईओ ने कहा है कि किसी भी विद्यालय में सरकारी नियम कायदे के पालन सहित छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी. स्पष्टीकरण का जवाब भ्रामक व तथ्यहीन खगड़िया के सदर प्रखंड स्थित दो स्कूलों के अलावा मानसी प्रखंड के तीन स्कूलों की जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया. जिसका जवाब भ्रामक व तथ्यहीन भेज कर प्रधानाध्यापक बचना चाह रहे थे, लेकिन डीईओ की सख्त रुख के कारण इनकी दाल नहीं गली. डीईओ ने डीपीओ को भेजे पत्र में कहा है कि पटना से आये शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जावेद अहसन अंसारी द्वारा मानसी प्रखंड के तीन विद्यालयों की जांच के बाद सौंपे गये निरीक्षण प्रतिवेदन में उल्लेखित गड़बड़ी के आधार पर स्पष्टीकरण पूछा गया. इसके अलावा डीईओ द्वारा सदर प्रखंड के दो स्कूलों के निरीक्षण में गड़बड़ी पाये जाने पर प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया. गड़बड़ी की जद में आने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए प्रधानाध्यापकों द्वारा सौंपे गये जवाब को डीईओ ने भ्रामक व तथ्यहीन करार देते हुए डीपीओ स्थापना को तीन दिनों के अंदर कार्रवाई कर प्रतिवेदन मांगा है. पटना से आयी टीम के अलावा डीईओ की जांच में मानसी व खगड़िया के पांच विद्यालयों में गड़बड़ी पाये जाने के बाद सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण पूछा गया. जवाब भ्रामक व तथ्यहीन पाये जाने के बाद प्रधानाध्यापकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा गया है. किसी भी विद्यालय की गरिमा से खिलवाड़ व पठन-पाठन में लापरवाही सहित कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी अमरेन्द्र कुमार गौंड, डीईओ, खगड़िया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version