प्लेटफाॅर्म पर भटक रहे किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
प्लेटफाॅर्म पर भटक रहे किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा
खगड़िया. प्लेटफाॅर्म पर इधर-उधर भटक रहे किशोर को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया. आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में प्लेटफाॅर्म चेकिंग चल रहा था. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दान नगर निवासी मन्नू साह के पुत्र बादल कुमार से पूछताछ की. बादल ने बताया कि वह मालगोदाम रोड स्थित एक किराना दुकान में पांच हजार रुपये के महीना पर काम करता है. घूमने के लिए स्टेशन चला आया था. आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना देकर किशोर को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है