खगड़िया. मंगलवार को चल रही सर्द पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी बढ़ गयी है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. तापमान और नीचे लुढ़केगा, जिस कारण ठंड अपने चरम पर पहुंच जाएगा. जिले के गोगरी, परबत्ता, मानसी, चौथम, रहीमपुर, कासिमपुर, माड़र, सबलपुर आदि जगहों पर मंगलवार की सुबह ठंड से परेशान राहगीरों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण अलाव की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से जिले भर में विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह और शाम अलाव की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. स्थानीय सन्हौली निवासी रामचंद्र पासवान, गोगरी उसरी निवासी पवन कुमार, एजाज अहमद आदि लोगों ने बताया कि दिनोंदिन ठंड बढ़ती जा रही है. सुबह-शाम शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सुबह कोहरे का आलम बना रहता है. हालात यह है कि सुबह आठ बजे तक सड़कों पर बमुश्किल आवागमन हो पाता है. बढ़ते ठंड के कारण टू व्हीलर चालक तो सुबह के समय निकलने की हिम्मत ही नहीं कर पाते. सुबह लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलते हैं. सुबह के समय बसों में आने जाने वाले यात्रियों की संख्या कम हो गयी है. वहीं दूर दराज से आने वाले वाहन चालक भी धीमी गति से वाहन चलाते हुए निकलते हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड होने के कारण अब लोग घरों से ही गर्म कपड़े पहनकर दुबके रहते हैं. हालांकि रोजाना धूप निकल रही है, मगर धूप में भी तपिश नहीं है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म पदार्थ खा रहे हैं.
मौसम का बदला मिजाज, जनजीवन अस्त व्यस्त
सोमवार की सुबह से चल रही ठंडी पछुआ हवा के कारण ठंड अचानक बढ़ने लगा, जिससे आमजन देर सुबह तक अपने अपने घरों में दुबके रहे. बढ़ रहे ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी छोटे छोटे बच्चों व बीमार वृद्धजनों को हो रही है. ठंड बढ़ते ही छोटे छोटे बच्चों में मौसमी बीमारी समेत उल्टी, दस्त की शिकायत शुरू हो गयी है.कहते हैं चिकित्सक
आईएमए के पूर्व सचिव डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि बढ़ते ठंड को लेकर अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहने, खाना गर्म व ताजा का ही सेवन करें, गर्म या उष्म पानी का सेवन करें. वहीं स्वास्थ्य गत किसी भी तरह की परेशानी हो तो अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है