छात्रों ने मानव शृंखला बनाकर अपार शब्द को किया प्रदर्शित

हर छात्र की हो डिजिटल पहचान, शिक्षा की नई उड़ान, वन नेशन वन आईडी

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:35 PM

हर छात्र की हो डिजिटल पहचान, शिक्षा की नई उड़ान, वन नेशन वन आईडी परबत्ता. विभागीय निर्देश के आलोक में दिनांक 9 एवं 10 दिसंबर को मेरा अपार दिवस मनाया जाएगा. इस अपार दिवस को सफल बनाने के लिए मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता के छात्रों ने मानव शृंखला द्वारा अपार शब्द को प्रदर्शित किया. साथ ही केंद्र सरकार की वन नेशन वन आईडी को सफल बनाने के लिए इसे भी मानव शृंखला द्वारा प्रदर्शित किया. वहीं अभिभावकों एवं छात्रों से आग्रह किया गया कि आप अपनी स्कूल के प्रधान से मिलकर अपने बच्चों का अपार आईडी अवश्य बनवाएं. इससे बच्चों की पहचान देश के किसी भी हिस्से में सुरक्षित रहेगी. छात्रों की सारी जानकारी इसमें समाहित रहेगी. स्कूल छोड़ने के बाद तो कहीं भी जाकर अपने इस आईडी से नामांकन कर सकता है. अपार आईडी से बच्चों के सभी शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे. अपार आईडी पर बच्चों का हर तरह की उपलब्धियां प्रदर्शित रहेंगे. वहीं 18 साल पूरा होने पर बच्चों का नाम मतदाता सूची में अपने आप शामिल हो जाएगा. अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है. अपार आईडी से एजुकेशनल डाटा की ट्रैकिंग होगी. इस अवसर पर सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को एनीमिया, कोल्ड डायरिया, सर्दी खांसी जुकाम से होने वाले नुकसान एवं बचाव की जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं प्रिंस कुमार शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनजीत कुमार ,लव कुमार, सागर कुमार सहित शिक्षक आशुतोष कुमार, मोहम्मद रियाजुद्दीन ,सज्जन कुमार, नंदिनी रानी, गीतांजलि कुमारी, उषा कुमारी, सिंधु कुमारी, कपिल देव प्रसाद चौरसिया एवं सितारा खातून मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version