बलैठा के हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर समेत हजारों रुपये नकदी की चोरी

इस संबंध में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 11:15 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलेठा गांव स्थित हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकर एमप्लीफायर एवं हजारों रुपए नकदी चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते बुधवार के रात की बताई जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने लाउडस्पीकर एमप्लीफायर समेत दान पेटी में रखें हजारों रुपया चोरी कर लिया. इसके अलावे ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक हनुमान मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर मंदिर में रखें लाउडस्पीकर एमप्लीफायर के साथ-साथ हजारों रुपए नगदी चोरी कर लिया है. उक्त घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version