18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव मंदिर से दानपेटी की चोरी

ग्रामीणों ने चौथम थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है

चौथम. थाना अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के जयप्रभा नगर शिव मंदिर से बीते गुरुवार की रात चोरों ने दान पेटी की चोरी कर ली. घटना की जानकारी तब लगी जब शुक्रवार की सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि दानपेटी गायब थी. इस बात की जानकारी स्थानीय पूर्व मुखिया पप्पू मार्कण्डेय को दी गई. जहां पूर्व मुखिया सहित ग्रामीणों ने दानपेटी की खोजबीन की. जिसके बाद समीप के खेत में दान पेटी का ताला टूटा खाली मिला. जिसमें से रुपये गायब थे. मुखिया ने बताया की प्रत्येक वर्ष दान पेटी को शिवरात्रि के दिन खोला जाता था और जो भी राशि मिलती थी उसे मंदिर में लगाया जाता था. उन्होंने बताया की इस तरह की घटना पंचायत में बढ़ रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ़्तारी कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में ग्रामीणों ने चौथम थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें