23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसकर लाखों की चोरी

घर के सदस्यों में कोहराम मचा हुआ है

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के फुलवडिया गांव में बीते रात्रि चोरों ने करीब लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं घर के सदस्यों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 निवासी खोखो पासवान के घर में बीते सोमवार की देर रात्रि घर के पीछे से चोरों ने घर में प्रवेश कर घर में रखें तीन बक्सा को गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर उक्त पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र के पोखर के समीप लेकर चला गया. जहां बक्सा का ताला तोड़कर बक्सा में रखे करीब 40 हजार रुपया, तीन जेवर एवं एक मोबाइल तोड़कर ले लिया. वही बक्सा में रखे कपड़ा को चोरों ने छोड़ दिए. उक्त घटना की जानकारी उक्त पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्रा ने बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया. सूचना पाकर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने अपने थाना के पीएसआई आनंद कुमार को दल बल के साथ घटनास्थल पर भेज दिया जहां खोखो पासवान के पत्नी से अनीता देवी से पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान पीड़ित महिला ने बताई कि हम देर रात्रि घर में सोए हुए थे मेरे घर के पीछे से चोरों ने घर में प्रवेश कर मेरे घर का ताला तोड़कर तीन बक्सा को गांव से पूरब लेकर चला गया. जहां कीमती सामग्री को चोरों ने लेकर फरार हो गए. उक्त मामले में पीड़ित महिला ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें