महेशखूंट. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल पीने की व्यवस्था नहीं है. भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए रेल यात्री इधर उधर भटकते रहते हैं. बताया जाता है कि स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर चापाकल है तो लेकिन खराब पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर चार प्रखंड के रेल यात्री रेल पकड़ने आते हैं. जिसमें गोगरी, बेलदौर, चौथम, परबत्ता प्रखंड के सैकड़ों रेल यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं. रेल विभाग को प्रतिदिन हजारों रुपये का आमदनी होता है,लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं. महेशखूंट स्टेशन अधीक्षक प्रेम कुमार रविदास ने बताया कि समस्या से अवगत हैं. जल्द ही चापाकल को ठीक कर रेल यात्रियों के लिए चालू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है