आंगनबाड़ी केन्द्र में नहीं है समुचित व्यवस्था, बच्चों को होती है परेशानी
थाना क्षेत्र के पसराहा गांव स्थित केंद्र संख्या 75 में बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है
पसराहा. थाना क्षेत्र के पसराहा गांव स्थित केंद्र संख्या 75 में बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण बच्चों के अलावे सेविका व सहायिका को भी परेशानी होती है. आंगनबाड़ी सेविका किरण भारती ने बताया कि भवन के नीचे का फर्श जर्जर है. बच्चों को बैठने में काफी परेशानी होती है. सेविका किरण भारती ने बताया कि बच्चे समय पर केन्द्र नहीं पहुंचते हैं. ग्रामीण चंदन किशोर कुमार ने बताया कि अधिकांश सेविका केंद्र को छोड़कर चली जाती है. बच्चे बाहर में खेलते रहते हैं. कोई देखने वाला नहीं है. बताया कि बच्चों को शिक्षा के नाम पर ठगा जा रहा है. बताया कि बच्चों के कुपोषण दूर करने में आंगनबाड़ी केंद्रों की अहम भूमिका रहती है. लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है