अवैध खनन पर नहीं लग रहा विराम

जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर देहाती क्षेत्रों में भी अवैध खनन का लगातार सिलसिला जारी है इसे रोकने में प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:34 PM

परबत्ता. जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर देहाती क्षेत्रों में भी अवैध खनन का लगातार सिलसिला जारी है इसे रोकने में प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं. हालांकि बुधवार को सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधेला गांव के ग्रामीणों ने अगुवानी नारायणपुर जीएन बांध पर मध्य विद्यालय दुधेला के समीप सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर परिचालन को बाधित कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि दिन-रात मिट्टी लदे ट्रैक्टर के आवाजाही से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है. ट्रैक्टर पर मिट्टी की खुली धुलाई होने से सड़क पर चलना जहां दुश्वार हो गया है. वही आसपास के घरों में रहना भी लोगों को मुश्किल हो रहा है. यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन धड़ल्ले से बालू मिट्टी की ढुलाई जारी है. जिसके चलते आसपास हमेशा धुलों का गुब्बार बना रहता है जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा का विषय है. इधर बांध पर गाड़ियों के परिचालन को ठप किए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पसराहा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी सफेद बालु एवं मिट्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और उन्हें थाना लेकर गयी. बोले खनन पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि चुनाव कार्यों को लेकर व्यस्तता है जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version