22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभनी में उप स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचने के लिए नहीं है रास्ता

उप स्वास्थ्य केंद्र से पंचायत के 15 हजार की आबादी को फायदा होगा

सांसद ने उप स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मति के लिए डीएम को लिखा पत्र खगड़िया. सदर प्रखंड के जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है. उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. लाखों रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण कर दिया गया था. लेकिन आज तक उक्त भवन में विभाग द्वारा कोई काम नहीं किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों को उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं सड़क किनारे स्थित भवन में बैठ कर स्वास्थ्य सेवा देना पड़ता है. शोभनी निवासी युवा व्यवसायी मनीष कुमार, पूर्व सरपंच राम विलास सिंह, शंकर ठाकुर, संजय चौरसिया, सुधीर यादव आदि ने उप स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति की जानकारी स्थानीय सांसद राजेश वर्मा को दिया. सांसद राजेश वर्मा ने उप स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन की मरम्मति व आवागमन के लिए रास्ता की व्यवस्था के लिए डीएम को पत्र लिखा. सांसद ने डीएम को लिखे पत्र में कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र से पंचायत के 15 हजार की आबादी को फायदा होगा. इधर, सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल व नट्टा सिंह ने शोभनी पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को जाना. ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन को दुरुस्त किया जाएगा. उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए रास्ता सुलभ कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें