कटाव पीड़ितों की समस्या का हो स्थायी समाधान:डॉ चंदन

कटाव पीड़ितों की समस्या का हो स्थायी समाधान:डॉ चंदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:56 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत स्थित पचाठ गांव के कोसी कटाव पीड़ितों से मिलने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर कटाव स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कटाव पीड़ितों को ढांढस दिया. कहा कि कोसी की गोद में बसे इस क्षेत्र की तरफ सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस क्षेत्र के लोगो के लिए कटाव और बाढ़ की समस्या हर वर्ष नई मुसीबतें लेकर आती है. यहां कटाव की समस्या इतनी गंभीर है कि कटाव स्थल से चन्द कदम की दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय जोरावरपुर पचाठ कभी भी नदी की आगोश में समा सकता है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से बात कर यथा शीघ्र बचाव कार्य आरंभ करने का अनुरोध करेंगे. मालूम हो कि क्षेत्र में कटाव से बचाव के लिए आखिरी बार 2022 में निरोधक कार्य किया गया था, जो अब समय और बाढ़ के साथ नष्ट हो चुका है. बलैठा पंचायत के वार्ड आठ, नौ, 10, 11 व 12 की स्थिति चिंताजनक है. डॉ चंदन ने कहा कि कटाव के इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पत्थर और तार की जाली देकर कटाव निरोधक कार्य किये जाने की जरूरत है. मौके पर बलैठा ,जोरावर पुर, पचाठ के रविन्द्र यादव, रतनेश्वर झा निराला, मन्टून सिंह, हरे कृष्ण झा, रजनीश कुमार झा, करण साह, सुभाष रत्न, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version