सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध, स्मैकरों पर रहेगी पुलिस की नजर

प्रतिमा के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:55 PM

गोगरी. सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की. बैठक में भाग ले रही एसडीओ सुनंदा कुमारी ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्द के वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा की डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. सीडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि स्मैकरों पर विशेष ध्यान रहेगा और उनपर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्हें चिन्हित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बुद्धिजीवी का सहयोग जरूरी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि यदि कोई बच्चे मूर्ति पूजन करते हैं तो अभिवावक को चाहिये कि उनपर ध्यान रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो और आपका बच्चा किसी भी परेशानी में न पड़े. प्रतिमा के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. साथ ही कोई पूजा में अश्लील गाना न बजाये. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रंजीता कुमारी निषाद, उपाध्यक्ष राजेश पंडित, राजकिशोर यादव, मु नासिर, अमर सिन्हा सहित कई पुलिस कर्मी और ग्राम रक्षा दल सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version