विधानसभा चुनाव में होगी ऐतिहासिक जीत, एनडीए है एकजुट
विधानसभा चुनाव में होगी ऐतिहासिक जीत, एनडीए है एकजुट
खगड़िया. शहर के परिसदन में एनडीए गठबंधन के लोजपा रामविलास पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुहेली मेहता, रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता नीतिन भारती, हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो फैज सिद्धकी ने प्रेसवार्ता किया. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत है. एनडीए के कार्यकर्ता पूरी ताकत और चट्टानी एकता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने को मुस्तैद है. कहा कि विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा था कि एनडीए में आपसी फूट है, लेकिन एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हमारी एकजुटता का जीवंत उदाहरण है. जदयू प्रवक्ता ने 15 फरवरी को आयोजित होने वाले एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. वहीं लोजपा रामविलास पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में बढ़ते बिहार और दिल्ली के चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट हैं, जो एनडीए के कार्यकर्ता समीक्षा सम्मेलन में देखने को मिल रहा है. श्री भट्ट ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीट ही नहीं, बल्कि बिहार में शत-प्रतिशत सीट पर जीत हासिल करेंगे. एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनायेगी. हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो फैज सिद्धकी ने कहा कि राजद और उनके नेता झूठ की खेती करते हैं. अल्पसंख्यक और बिहार की भोली-भाली जनता को झांसे देना बंद करें. अब बिहार की जनता गलत नीतियों को भलीभांति जान चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राजद शून्य सीट पर सिमट कर रह जाएगी. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुहेली मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास का विजन से बिहार को विकासात्मक ऊर्जा मिला है. उन्होंने कहा कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की शक्ति और संगठित प्रयासों का प्रतीक है. रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता नीतिन भारती ने कहा कि एनडीए पांच पांडव के तरह हैं, जो बिहार के पास एक मात्र स्पष्ट आप्शन है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक तरफ भ्रष्टाचार और अपराध है तो दूसरी तरफ न्याय के साथ विकास है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, रालोमो के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम के जिलाध्यक्ष सरोज सदा और कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामबली सदा, लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो रुस्तम अली, भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, लोजपा रामविलास के प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जदयू नेता हर्षवर्धन कुशवाहा, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शाहबुद्दीन, जदयू मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम शुभग सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय सुरी, लोजपा नेता रतन रंजन, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा एवं जदयू बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है