गढ़ घाट में पुल बन जाने के बाद 40 हजार की आबादी होगी लाभान्वित

गढ़ घाट में पुल बन जाने के बाद 40 हजार की आबादी होगी लाभान्वित

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:39 PM

खगड़िया. अलौली प्रखण्ड के गढ़ घाट पर पुल निर्माण की मांग लोग वर्षों से करते आ रहे हैं. लेकिन लोगों की मांग पूरी नहीं हो पाई है. पिछले साल पुल निर्माण को लेकर सुगबुगाहट शुरु हुई थी. डीएम सहित ग्रामीण कार्य प्रमण्डल खगड़िया के कार्यपालक अभियंता गढ़ घाट पहुंचकर वहां का मुआयना किया था. जिसके बाद डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया था. बताया जाता है कि राज्य स्तर से हरी झंडी नहीं मिल पाने के कारण पुल का निर्माण अधर में लटका हुआ है. इधर स्थानीय लोगों में पुल का कार्य शुरु नहीं होन से गहरी नाराजगी है. बता दें कि अलौली गढ़ घाट स्थित कोसी नदी पर 19.52 करोड़ की लागत से 186.36 मीटर लंबा पुल तथा 650 मीटर एपोच पथ निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया गया था.

कई गांव के लोग होंगे लाभान्वित

अलौली गढ़ घाट पर पुल निर्माण के बाद इस क्षेत्र के करीब 40 हजार को इसका सीधा लाभ मिलेगा. प्रखण्ड स्थित चेराखेरा, आनंदपुर माड़न, खैरी खुटहा पंचायत के हजारों लोग नदी पार कर जिला/प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचते हैं. यहां पुल नहीं रहने के कारण नाव के सहारे लोग नदी पार करते हैं. साबन-भादो के महीने लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. चेराखरा निवासी दिनेश चौधरी बताते हैं कि गढ़ घाट पर नाव का परिचालन सुबह से शाम तक होता है. देर शाम बाद नौका का परिचालन बंद हो जाता है, जिसके बाद नदी पर स्थित इन पंचायतों की रातें भगवान भरोसे कटती है. अगर कोई इमरजेंसी हो जाए तो सुबह होने का इंतजार करना पड़ता है. वहीं आनंदपुर माड़न के राजेश कुमार ने कहा कि पुल निर्माण का फायदा हर वर्ग के लोगों को होगा. पुल पार कर इस क्षेत्र के बच्चे अलौली, खगड़िया स्थित अच्छे विद्यालयों में पठन-पाठन कर सकेंगे. नाव से नदी पार कर बाजार तक अनाज पहुंचाना किसानों के लिए मुश्किल हो जाता है. आवागमण की समस्या के कारण इन तीनों पंचायतों के हजारों किसान औने-पौने दामों में अनाज बेचने को विवश होते हैं. लेकिन पुल बन जाने के बाद इस यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी. बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ सकेंगे. तथा किसानों को उनके अनाज के उचित दाम भी मिलने लगेंगे. पूरे क्षेत्र में खुशीयाली आएगी. वहीं रामपुर अलौली के अजय मंडल बताते हैं कि अलौली गढ़ घाट में पुल निर्माण के बाद अलौली से सहरसा तथा दरभंगा जाना काफी आसान हो जाएगा. अभी लोग खगड़िया होकर सहरसा जाते हैं. अगर पुल बन जाए तो अलौली से सिमरी बख्तियारपुर की दूरी 15-17 हो जाएगी. इसी तरह कुशेश्वर स्थान की भी दूरी इस रास्ते काफी घट जाएगी.खगड़िया,दरभंगा,सहरसा व बेगूसराय जिले के लोगों को इस पुल का फायदा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version