सिविल कोर्ट में आज रहेगा अवकाश
सिविल कोर्ट में आज रहेगा अवकाश
खगड़िया. बिहार सरकार द्वारा चेहल्लूम की छुट्टी रविवार को निर्धारित की गयी थी. सिविल कोर्ट में भी चेहल्लूम की छुट्टी रविवार को ही निर्धारित थी. लेकिन जिला विधिज्ञ संघ एवं गोगरी के अधिवक्ताओं से प्राप्त आवेदन के आलोक में रविवार को होने वाली चेहल्लूम की छुट्टी के बदले अब शनिवार को छुट्टी रहेगी. इसकी सूचना जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा शुक्रवार को जारी किया गया है. मालूम हो कि इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जिला जज को विशेष शक्ति प्रदान की गयी है. अधिवक्ता के आवेदन पर निर्धारित छुट्टी में परिवर्तन करने का उन्हें विशेष अधिकार प्राप्त रहता है. इस प्रकार अब खगड़िया एवं गोगरी सिविल कोर्ट में शनिवार से सोमवार तक अवकाश रहेगा. सिविल कोर्ट सहित डीएम, एडीएम, डीसीएलआर, एसडीओ के न्यायालय में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. जबकि सिविल कोर्ट में शनिवार को चेहल्लूम का अवकाश रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है