बंद घर से चोरों ने उड़ाया जेवरात व नकदी

पीड़ित भोजुआ निवासी मृत्युंजय मिश्रा ने गोगरी थाना में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:38 PM

खगड़िया. थाना क्षेत्र के भोजुआ निवासी मृत्युंजय मिश्रा के घर से चोरों ने लाखों रुपये की जेवरात व नकदी चोरी कर ली है. बताया जाता है कि भोजुआ निवासी मृत्युंजय मिश्रा पूरे परिवार के साथ नवगछिया श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे. बाहर के गेट में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ चले गये. चोरों ने बगल वाले घर के ऊपर से ही सीढ़ी से उतर कर चोरी कर लिया. जब वे लोग रविवार को घर पहुंचे तो घर का सभी समान गायब था. जेवरात व 50 हजार नगदी के अलावे घर में रखे टीवी व अन्य सामग्री चोरी कर लिया. पीड़ित भोजुआ निवासी मृत्युंजय मिश्रा ने गोगरी थाना में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाने में भी पुलिस लगी हुई है. उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version