सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को जान मारने की धमकी

चित्रगुप्त नगर में चिकित्सक ने कराया प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:47 PM

आपातकालीन ड्यूटी कर रहे डॉ रैवत कुमार रमन के साथ किया गया गाली गलौज चित्रगुप्त नगर में चिकित्सक ने कराया प्राथमिकी खगड़िया. सदर अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी कर रहे डॉ रैवत कुमार रमन के साथ एक युवक ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी है. घटना शुक्रवार शाम 4.15 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों की बैठक हुई. आईएमए के सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मंडल सिविल सर्जन को घटना की जानकारी दी. सिविल सर्जन के अनुशंसा पर चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. डॉ रैवत कुमार रमन ने चित्रगुप्त नगर थाना में आवेदन देकर कहा कि वह सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मरीज राजा कुमार उम्र सात वर्ष का इलाज कर रहा था. इसी दौरान राजा के पिता सन्हौली निवासी अजय कुमार ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब उन्हें मरीज के स्थिति समझाने की कोशिश की गई तो अजय कुमार द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी. डॉ रैवत रमन के साथ आईएमए के सचिव डॉ शैलेंद्र कुमार, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, भासा के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ अनुराग कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ ऋतिका, डॉ एच प्रसाद आदि चिकित्सकों ने थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जान मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version