बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस ने एससी-एसटी मामले के नामजद आरोपित पीरनगरा गांव निवासी सुभाष मिस्त्री से मारपीट मामले के आरोपित माली गांव निवासी दयानंद यादव एवं शराब पीने के आरोप में पचौत पंचायत के मुरली गांव निवासी मनीष राम को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग गांव से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पीएचसी में उसका मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है