नाबालिग लडकी के अपहरण मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नाबालिग लड़की अपहरण मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नाबालिग लड़की अपहरण मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिग लड़की को गांव का ही लड़का शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया था. उक्त मामले में परिजनों के दबाव पर आरोपित युवक व अपहृत नाबालिग लड़की बेलदौर थाना पहुंचकर हाजिर हो गये. वहीं लड़की के पिता के लिखित आवेदन पर गांव के ही तीन लड़काें के ऊपर मामला दर्ज किया गया. वही पुलिस ने नाबालिग लड़की को 164 के बयान के लिये न्यायालय भेज दिया. साथ-साथ आरोपित व सहयोगी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. उक्त मामले में बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि लड़की अपहरण मामले में तीन आरोपित समेत लड़की का 164 का बयान के लिये न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है