अलग-अलग जगहों से पुलिस छापेमारी में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया
बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर पुलिस ने बेला नोवाद गांव में स्व भरत प्रसाद के पुत्र बृजेश कुमार के घर पर छापेमारी कर 100 ग्राम गांजा के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित बृजेश कुमार को उक्त मामले में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई को लेकर थाने ले गयी. वहीं दूसरी ओर नपं बेलदौर गांव निवासी कैलाश पंडित की पत्नी आशा देवी व पुत्र मिथिलेश कुमार को पुलिस ने लड़की अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार किया. ग्रामीणों ने बताया कि एक लड़की का अपहरण किया गया, लेकिन संलिप्त आरोपित युवक के परिजन उसकी बरामदगी में कोई अभिरुचि नहीं ले रहे थे. पुलिस गायब हुई लड़की की सकुशल बरामदगी को लेकर मां बेटे को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि अलग-अलग मामले में संलिप्त तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है