तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:35 PM

सहरौन बूथ पर उपद्रव मचाने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेलदौर. बेलदौर विधानसभा के पौरा ओपी क्षेत्र के सहरौन गांव स्थित बूथ पर लोकसभा चुनाव के दौरान हुये उपद्रव एवं इवीएम क्षतिग्रस्त मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरफ्तारी मंगलवार को बेलदौर पुलिस द्वारा उसराहा पुल समीप गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. वहीं गिरफ्तार आरोपित को बेलदौर पुलिस ने पौरा ओपी पुलिस को सौंप दिया. वहीं आवश्यक पूछताछ के बाद पौरा ओपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सहरौन गांव निवासी त्रिभुवन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, गंगा सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सौगंध कुमार एवं कपिल देव राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई. वहीं पुलिस के उक्त कार्रवाई से पौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सहरौन गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. विदित हो कि गांव की जर्जर सड़क से नाराज लोगों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोट बहिष्कार किया गया था. वहीं बीते 7 मई को चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार के विरोध किए जाने से आक्रोशित होकर गोलबंद हो सैकड़ों ग्रामीणों ने उक्त केंद्र के बूथ संख्या 182 एवं 83 पर भगदड़ किया था. इस दौरान इवीएम भी क्षतिग्रस्त हुए एवं चुनाव रद्द कर पुनर्मतदान कराना पड़ा. वहीं उक्त मामले में पुलिस ने संबंधित पीठासीन पदाधिकारी के शिकायत पर करीब 500-600 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. लेकिन पुनर्मतदान संपन्न कराने की बेवशी के कारण प्रशासन उक्त मामले में तत्काल गिरफ्तारी पर विराम लगाते मौन बनी रही. इधर पुनर्मतदान संपन्न होने के बाद पौरा एवं बेलदौर पुलिस लगातार मामले में संलिप्त आरोपियों को चिह्नित कर उसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. जिसके कारण सहरौन लोगों में भय का माहौल है एवं खेती-बाड़ी का मौसम होने के बावजूद लोग गांव से फरार रहने को विवश हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों युवक की गिरफ्तारी बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा गांव से हुई है. गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कार्रवाई को लेकर पौरा पुलिस को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version