सोशल मीडिया पर हथियार लहराने व लड़की अपहरण मामले के तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

लड़की अपहरण मामले के तीन आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:54 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वायरल हुए मामले में आरोपित बने दो युवक समेत एक लड़की के अपहरण मामले में नामजद बनाये गए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक तेलिहार पंचायत अंतर्गत तिरासी गांव निवासी मुरारी चौधरी के पुत्र बजरंगबली कुमार एवं वासुदेव चौधरी के पुत्र सूरज चौधरी को बेलदौर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वायरल वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया. इसके अलावे उक्त आरोपित युवक बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह को रंगदारी के मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था. उक्त मामले में जिला प्रशासन के निर्देश पर बेलदौर थानाध्यक्ष मामला दर्ज कर संलिप्तो की गिरफ्तारी में पूरी शक्ति झोक दी. वहीं गुप्त सूचना पर पुलिस ने तेलिहार बहियार से उक्त दोनों युवक को गिरफ्तार किया. वहीं लड़की अपहरण के मामले में पुलिस ने पचौत गांव निवासी प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 2 जून को तिरासी गांव निवासी आरोपी युवक का सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था. उक्त मामले में पुलिस ने दो युवक एवं लड़की अपहरण मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version