बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से एससी-एसटी समेत हत्याकांड मामले में संलिप्त तीन अप्राथमिक आरोपितों को जमुई पुलिस एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं गिरफ्तार आरोपितों से स्थानीय पुलिस आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक प्रक्रिया को लेकर जमुई पुलिस को सौंप दी. जानकारी के मुताबिक जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना कांड संख्या 88/ 24 के नामजद आरोपित बेलदौर गांव निवासी नागो भगत के पुत्र रोशन कुमार, नपं के हरिपुर गांव निवासी बसंत राय के पुत्र वीरेंद्र कुमार एवं पचौत पंचायत के मुरली गांव निवासी रुपेश यादव उर्फ ऑफिसर के पुत्र अभिषेक कुमार को बीते रविवार की रात्रि जमुई एवं बेलदौर थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों आरोपितों पर बीते तीन माह पूर्व एक महादलित युवक के उक्त थाना क्षेत्र में हत्या कर देने का मामला दर्ज है. वहीं घटना के बाद उक्त तीनों आरोपित पुलिस से फरार चल रहे थे. वहीं स्थानीय पुलिस उक्त आरोपितों के कारनामे से अंजान रहने के कारण ईलाके में इनकी संलिप्तता से कई अपराधिक घटनाएं घटित होने के बाद भी अनभिज्ञ थी. लेकिन जमुई एवं बेलदौर पुलिस की संयुक्त कारवाई में उक्त तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या मामले में तीन युवक को बेलदौर थाना क्षेत्र से जमुई पुलिस एवं बेलदौर पुलिस के संयुक्त छापामारी में गिरफ्तार किया गया. जिसे जमुई पुलिस आवश्यक कारवाई को लेकर अपने साथ लेकर चले गए. वहीं उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी से चौंक चौराहे पर चर्चाएं गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है