खगड़िया. समस्तीपुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के समीप छिनतई मामले में शुक्रवार को पुलिस ने तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के तिलेकश्वर थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी रामपुकार यादव के पुत्र अमरजीत यादव, शहरबन्नी गांव निवासी गुरूदेव पासवान के पुत्र मुस्कान पासवान, दिलीप पासवान के पुत्र गौतम पासवान को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव वार्ड संख्या पांच निवासी सत्तो यादव के पुत्र सुंदर कुमार ने तीनों बदमाश के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि बीते 5 फरवरी की शाम क्षेत्र के कोकराहा गांव निवासी फूफा स्व. आजो यादव के पुत्र राधे यादव के घर से रामपुर गांव बाइक से जा रहे थे. शहरबन्नी और बिसहरियाडीह पथ के बीच सुनसान जगहों पर पूर्व से घात लगाए तीन अज्ञात बदमाश बाइक खड़ा किए हुआ था. बदमाशों की नजर जैसी पड़ी तो पिस्टल की नौक पर बाइक रोक दिया. उसके बाद गाली गलौज करने लगा. इसी दौरान एक बदमाश ने जेब में रखे में 15 हजार रूपये और मोबाईल छीन लिया. बदमाशों ने जान मारने के नियत से देशी कट्टा के वट से सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे सिर फट गया और खून बहने लगा. चिल्लाने के बाद तीनों बाइक सवार बदमाश बाइक का चाभी लेकर फरार हो गया. भागने के दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बाइक सवार बदमाश की पहचान की. बताया जाता है कि आए दिन शहरबन्नी पथ छिनतई की घटनाएं होती रहती है. अपराधियों के लिए सैफ जोन बन गया है. अपराधी घटना को अंजाम देकर पड़ोसी जिले चला जाता है. जिसके कारण स्थानीय पुलिस को परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है