खगड़िया-समस्तीपुर बॉर्डर पर 5 फरवरी की शाम हुई थी छिनतई खगड़िया. समस्तीपुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र में हुई छिनतई मामले में दरभंगा के बदमाश सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को अलौली पुलिस ने तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले के तिलेकश्वर थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी रामपुकार यादव के पुत्र अमरजीत यादव, शहरबन्नी गांव निवासी गुरुदेव पासवान के पुत्र मुस्कान पासवान, दिलीप पासवान के पुत्र गौतम पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव वार्ड संख्या पांच निवासी सत्तो यादव के पुत्र सुंदर कुमार ने तीनों बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा कि बीते 5 फरवरी की शाम कोकराहा गांव निवासी स्व. आजो यादव के पुत्र राधे यादव रामपुर गांव बाइक से जा रहा था. शहरबन्नी और बिसहरियाडीह के बीच सुनसान सड़क पर पूर्व से घात लगाए तीन बदमाश बाइक के समीप खड़ा था. बदमाशों की नजर जैसी बाइक सवार राधे यादव पर पड़ी तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर बाइक रोक लिया. बदमाशों द्वारा गाली गलौज करते हुए जेब में रखे में 15 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया. बदमाशों द्वारा देशी कट्टा के वट से राधे के सिर पर प्रहार किया गया. जिसके कारण राधे का सिर फट गया और खून बहने लगा. राधे द्वारा बताया गया था कि चिल्लाने के बाद तीनों बाइक सवार बदमाश बाइक का चाभी छिनकर फरार हो गया. भागने के दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बाइक सवार बदमाश की पहचान की. मौके पर थानाध्यक्ष समेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है