Khagaria police operation: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के चक्रमनियां गांव से भारप मात्रा में कट्टा, कारतूस, गांजा, शराब बरामद किया है. हथियार तस्कर दंपती सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हथियार तस्करी व तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है. इसी क्रम में बेलदौर थाना क्षेत्र के चक्रमनियां स्थित पप्पू पटेल के दुकान से 20 देशी कट्टा, 79 जिंदा कारतूस, 3.4 किलोग्राम गांजा एवं 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. हथियार तस्करी में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के विरुद्ध बेलदौर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Khagaria police operation: हथियार तस्करी में पूरा परिवार था शामिल
एसपी ने बताया कि हथियार तस्करी में परिवार के सभी लोग शामिल थे. वर्षों से हथियार तस्करी का कारोबार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि चक्रमनियां गांव निवासी स्व दुखा पटेल के पुत्र पप्पू पटेल तथा पप्पू पटेल की पत्नी चंचल देवी उर्फ नूतन देवी पुत्र आदित्य उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया. पप्पू के दुकान से हथियार व कारतूस का जखीरा बरामद किया गया.
Khagaria police operation: किराना दुकान की आड़ में हो रहा था हथियार का कारोबार
एसपी ने बताया कि किराना दुकान की आड़ में हथियार तस्करी का कारोबार किया जा रहा था. पप्पू पटेल सहित पूरे परिवार के सदस्य कारोबार में शामिल था. उन्होंने बताया कि हथियार कारोबार में उपयोग किए जा रहे मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दंपती के पुत्र से पूछताछ की जा रही है. दंपती ने स्वीकार किया है कि वह खगड़िया के अलावे सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में हथियार सप्लाई करता था. किराना दुकान में पप्पू पटेल हथियार के साथ गांजा व शराब की तस्करी की जा रही थी.
Khagaria police operation: हथियार का खुदरा कारोबार करता था पटेल दंपती
एसपी ने बताया कि चक्रमनियां गांव निवासी पप्पू पटेल दंपती हथियार का खुदरा कारोबार करता था. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के टीकारामपुर में देशी कट्टा का निर्माण किया जाता है. जबकि मुंगेर जिले के मथार दियारा में हथियार का होल सेल कारोबार किया जाता है. फिर वहीं से बेलदौर, बेगूसराय हथियार के रिटेलर को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को एसटीएफ व स्थानीय पुलिस के सहयोग से बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां निवासी सुबोध कुमार के पुत्र राज बब्बर कुमार को तीन देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसी कड़ी में चक्रमनियां गांव से सफलता मिली है.
Khagaria police operation: हथियार कारोबार में शामिल लोगों को किया गया चिन्हित
एसपी ने बताया कि पप्पू पटेल दंपती की गिरफ्तारी के बाद हथियार कारोबार में शामिल गिरोह के सभी सदस्यों का नाम मिल गया है. अभी और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तार हथियार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी टीम में डीआईयू प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सफत खातुन, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप साह, सिपाही जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, रंजन कुमार, दीपू कुमार, अनिल कुमार, पुष्पा कुमारी शामिल थे.