14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से तिलाठी में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का होगा शुभारंभ

देश विदेश के पहलवानों का दंगल बनेगा आकर्षण का केंद्र

देश विदेश के पहलवानों का दंगल बनेगा आकर्षण का केंद्र बेलदौर. शनिवार से तिलाठी गांव में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का शुभारंभ होगा. वही मेले में पहली बार देश विदेश के पहलवानों का दंगल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शनिवार से सकरोहर के तिलाठी गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के खेल मैदान में कार्तिक मेला के अवसर पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय दंगल में इलाके के लोगों का जनसैलाब उमड़ने की संभावना से मेला कमेटी आवश्यक तैयारी में जुटे हुए हैं. जबकि मेले के दूसरे दिन आगामी 17 नवंबर को नाईट क्वीन इभेंट द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी. वहीं मेले के तीसरे दिन आगामी 18 नवंबर को मशहूर नृत्यांगना माही एवं मनीषा अपने बेहतरीन नृत्य एवं अदाओं से दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर देगी. उक्त प्रस्तावित रंगारंग कार्यक्रम की खबर फैलते ही इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. शुक्रवार को अपने गृह क्षेत्र तिलाठी स्थित कार्यक्रम स्थल प्राइमरी स्कूल पहुंचकर लोजपा रा नेता मिथलेश निषाद, समेत मेला कमेटी के लोग दंगल के लिए चयनित स्थल का दौरा कर आवश्यक तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान श्री निषाद ने कमेटी के लोगों को आयोजित उक्त दौनो कार्यक्रम में लोगों की उमड़ने वाली जनसैलाब को गंभीरता से लेते सभी आवश्यक तैयारी दुरुस्त करने की सलाह दी. इसके अलावे इन्होंने बताया तिलाठी में तीन दिवसीय कार्तिक मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. मौके पर मेला कमेटी के डोमी मुखिया, अशोक गुप्ता, संजय कुमार भगत, आमिर मिस्त्री, चंदन यादव, चंद्रमणि मुखिया, पूर्व उप सरपंच शिवकुमार अग्रवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें