बन्देहरा में तीन दिवसीय महिला फुटबॉल खेल का आयोजन

पहले दिन का मैच महिला फुटबॉल क्लब मुंगेर बनाम रेड हैट क्लब जमुई के बीच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 11:53 PM

पसराहा. जय मां काली पूजा समिति बन्देहरा के द्वारा तीन दिवसीय महिला फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया. पहले दिन का मैच महिला फुटबॉल क्लब मुंगेर बनाम रेड हैट क्लब जमुई के बीच खेला गया. खेल का उद्घाटन गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने किया. रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीम एक एक गोल कर बराबरी पर रही. मुंगेर टीम के खिलाड़ी दीपिका कुमारी तथा जमुई टीम के खिलाड़ी कोमल कुमारी ने एक एक गोल किया. दर्शकों से चारों तरफ खचा खच भरा मैदान खेल रही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही थी. वहीं दूसरे हाफ में दोनों टीम गोल के लिए जूझते रहे, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी. जिसके बाद पेनाल्टी सूट के माध्यम से खेल का निर्णय किया गया, जिसमें मुंगेर के टीम ने पेनाल्टी सूट में 3 गोल दागे, जबकि जमुई के टीम ने चार गोल किया. इस तरह जमुई की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच में निर्णायक की भूमिका में सुनील यादव, लाईन्स मैन में नकुल पंडत व सुजीत यादव थे. मौके पर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, मेलाध्यक्ष जनार्दन यादव, कोषाध्यक्ष ज्योतिष दस, उपकोषाध्यक्ष छोटू यादव, सचिव भीम यादव, सदानन्द यादव, गांधी यादव, बिलश यादव, ब्रजेश यादव, झिगो यादव, अर्जुन चौरसिया, बीजो चौरसिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version