जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल
थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के नारदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं आनन फानन पीड़ित परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. घटना मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में पीडित नारदपुर गांव निवासी राजेश साह के 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे गांव के ही जितेंद्र साह, सीको साह, अशर्फी साह, लुच्चो साह, बिरनी देवी, पूनम देवी, विभा देवी समेत आधे दर्जन से अधिक आरोपित पक्ष के लोग घर पर पहुंचकर मारपीट किया. उक्त घटना आरोपित पक्ष के लोगों ने बासडीह जमीन को लेकर दी है. इसके कारण पीड़ित परिजनों में भय का माहौल है. वहीं उक्त मामले को लेकर पंचायत के सरपंच चंद्र किशोर सहनी के समीप पहुंचकर घटना की जानकारी दी. वहीं सरपंच चंद्र किशोर सहनी ने कहां की मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. जिस कारण उक्त मामले को अपने संज्ञान में नहीं ले सकता हूं तो पीड़ित परिवार को निर्देश दिया कि थाना में आवेदन दी जाए. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दी गई है, मामले को छानबीन कर आवश्यक कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है