परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सहायक थाना मडैया क्षेत्र के आलम बाजार बलहा सड़क मार्ग पर दिवा गश्ती के दाैरान मडैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कट्टा, एक कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को मडैया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान आलम बाजार बलहा सड़क मार्ग पर ईंट भट्टा के सभी वाहन की जांच की जा रही थी. नयगांव के तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति तेज गति से आ रहे थे. पुलिस वाहन को देखते ही भागने का कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. जब तीनों की तलाशी ली गई तो दो व्यक्ति के पास से दो कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में तीनों की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के नयगांव निवासी गौतम सिंह का पुत्र अंकित कुमार, चन्द्रशेखर पोद्दार का पुत्र संजीव कुमार उर्फ छोटू, संतोष पासवान का पुत्र विभास कुमार के रूप में हुई. तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है