शादी समारोह में कट्टा के साथ हंगामा कर रहे तीन युवक धराये
थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित शादी समारोह के दौरान कट्टा के साथ हंगामा कर रहे तीन युवक को गिरफ्तार किया गया.
दुर्गा मंदिर परिसर महेशखूंट में हो रही थी शादी महेशखूंट. थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित शादी समारोह के दौरान कट्टा के साथ हंगामा कर रहे तीन युवक को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि बीते शनिवार की देर रात मंदिर परिसर में शादी समारोह चल रहा था. तीन युवक कट्टा के साथ ठुमका लगा रहा था. कट्टा के साथ ठुमका लगा रहे युवक विरोध करने पर हंगामा करने लगा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कट्टा के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचते ही उक्त युवक कारतूस को फेंक दिया. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा निवासी भरत मंडल के पुत्र सूरज कुमार, स्व. सतीश मंडल के पुत्र करण कुमार, प्रमोद मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार को कट्टा के साथ हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि तीनों युवक शादी समारोह में आया था. तीनों युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है