तीन युवक 283 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तीनों युवकों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:31 PM

चौथम. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में एक दल के नेता के पुत्र पंकज कुमार सहित अन्य दो युवक को 283 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली की कुछ युवकों द्वारा बड़हरा सड़क से कफ सिरफ का खेप ले जाया जा रहा है. जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हरा से नवटोलिया की तरफ आ रहे दो बाइक सवार को रोक कर जांच किया गया. जिसमें दोनों बाइक पर सवार युवक के पास से 283 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. साथ ही चौथम निवासी अशोक राय के पुत्र पंकज कुमार, सदानंद राय के पुत्र नीतीश कुमार व पनसलवा निवासी अरुण सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किया गया. वहीं पनसलवा निवासी बालमुखी शर्मा के पुत्र रोहित कुमार पुलिस को देखते ही अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. थाना अध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तीनों युवकों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा. जबकि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में एएसआई सुरेंद्र महतो, सूर्य भूषण कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version