चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान, 18 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना
स्थानीय जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया
खगड़िया. स्थानीय जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान में सहायक उप निरीक्षक उमा शंकर सिंह, आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, प्रधान आरक्षी अजय कुमार, महिला आरक्षी मौसम बाई मीणा एवं वाणिज्य विभाग खगड़िया के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कुमुद रंजन, मुख्य टिकट निरीक्षक विश्वजीत कुमार मौजूद थे. चेकिंग अभियान के दौरान पीआरएस काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगने वाले लोगों को पारदर्शी तरीके से टिकट काटने का अवसर दिया गया. तथा उन्हें किसी भी तरह के दलालों से सावधान रहने तथा संपर्क न करने का सलाह दी गयी. वहीं इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक ने टिकट ले रहे यात्रियों को कहा कि यदि कोई दलाल टिकट दिलाने की बात कहता है तो आरपीएफ को सूचित करें. इसके साथ-साथ यात्रियों को बताया गया कि प्लेटफार्म बदलने के लिए रेलवे ट्रैक अनाधिकृत रूप से पार ना करें. किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने का चीज ना खाए पिए, चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने का प्रयास न करें. वहीं आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान 18 यात्रियों से 4760 रुपये जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है