माउवि धुसमुरी विशनपुर में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

संकुल स्तरीय मेला में अच्छे टीएलएम का चुनाव किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:45 PM
an image

खगड़िया. सदर प्रखंड स्थित माध्यमिक उच्च विद्यालय धुसमुरी विशनपुर में संकुल स्तरीय मेला का आयोजन किया गया. मेला की अध्यक्षता संकुल समन्वयक एवं प्रधानाध्यापक हितेश कुमार ने किया. संकुल स्तरीय मेला में अच्छे टीएलएम का चुनाव किया गया. मेला का खूबसूरती पर्यावरण और हम के शिक्षक शशिकांत कुमार, प्राथमिक विद्यालय तांती टोला बभनगामा ने पुलिस थाना और बैंक के संबंध में टीएलएम बनाया. वहीं प्राथमिक विद्यालय नारायण टोला सुष्मिता ने टीएलएम मानचित्र में चिन्हों एवं संकेत से संबंधित, मध्य विद्यालय धुसमुरी के शिक्षक अमर कुमार ने गणित में नोटों और सिक्कों का उपयोग करके 100 रुपये तक की राशि को दर्शाया. मध्य विद्यालय बभनगामा के शिक्षिका नेहा कुमारी शब्दों के बारीक अंतर को समझाते हुए, प्राथमिक विद्यालय तांती टोला बभनगामा के शिक्षिका अनुष्का राज ने राइट फाइव सिक्स सेंटेंसेस इन इंग्लिश ऑन पर्सनल एक्सपिरिएंसेस-इवेंट्स यूजिंग वर्बल और विजुअल क्लूज के संबंधित टीएलएम बनाया. मौके पर कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक विनोद शर्मा, प्रधानाध्यापक सह संकुल समन्वयक में हितेश कुमार ने टीएलएम मेला का महत्व के बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version