उत्क्रमित हाई स्कूल कासिमपुर में टीएलएम मेला का हुआ आयोजन

बीआरपी मेला में संकुल से जुड़े सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम का अलग अलग स्टॉल का अवलोकन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:26 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल कासिमपुर में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन बीआरपी संजय कुमार मुखिया, संचालन कुंदन कुमार सुमन, संकुलन समन्वयक अनिल कुमार, सेवानिवृत शिक्षक सकलदेव मेहता द्वारा किया गया. बीआरपी मेला में संकुल से जुड़े सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम का अलग अलग स्टॉल का अवलोकन किया गया. अवलोकन के दौरान मध्य विद्यालय कासिमपुर के टीएलएम स्टॉल पर शिक्षक बबन कुमार द्वारा गणित विषय पर हल्की एवं भारी वस्तु का ज्ञान के लिए टीएलएम के माध्यम से ग्रुप टच एवं बड टच को सुमन राय द्वारा टीएलएम के जरिए बीजों का अंकुरण एवं विभिन्न बीजों की प्राड़ित के साथ फसल चक्र को बताया गया. शारदा भारती द्वारा टीएलएम के जरिए बच्चों में संख्या ज्ञान की अवधारण एवं सदानंद कुमार द्वारा गुणा द्वारा पहाड़ा का निर्माण पर टीएलएम निर्मित किया गया. दूसरे स्टॉल पर प्राथमिक विद्यालय मधुआ के शिक्षक पंकज द्वारा टीएलएम के माध्यम से वर्ण एवं शब्द निर्माण को बताया गया. मौके पर प्राथमिक विद्यालय मधुआ के शिक्षक यशवंत कुमार, शिक्षिका शशि प्रभा, मध्य विद्यालय डारही के शिक्षक भास्कर चंद्र प्रताप, रविकांत वर्मा, अर्जुन राम, प्राथमिक विद्यालय धुनिमा के शिक्षक कर्मशील कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version