तंबाकू जहर है, जो शरीर को धीरे-धीरे करता है नष्ट : डॉ रोशन
तंबाकू जहर है, जो शरीर को धीरे-धीरे करता है नष्ट : डॉ रोशन
गोगरी. केडीएस कॉलेज, गोगरी में डॉ रोशन रवि के नेतृत्व में एनएसएस इकाई द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के अवसर पर ‘तंबाकू निषेध शपथ समारोह’ आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ दिवाकर प्रसाद की उपस्थिति में डॉ रोशन रवि के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को तंबाकू निषेध शपथ दिलाया गया. प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा होता है. विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रोशन रवि ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और हमारे समाज के युवा पीढ़ी के लोग उम्र के उस पड़ाव में होते हैं, जहां नशे की आदत पड़ते की संभावना ज्यादा होती है. इस उम्र के बच्चों में बेहतर करने की इच्छा के बावजूद बेहतर न कर पाने की बेचैनी होती है, जो मानसिक दबाव और तनाव को जन्म देता है, जिससे मुक्त होने के लिए पहले से नशा पान के आदि असामाजिक तत्वों की सलाह पर ऐसे युवा नशापान शुरू कर देते हैं. डॉ रोशन रवि ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी के साथ-साथ पूर्ण नशा मुक्ति के लिए भी कारगर कदम उठाया जाना चाहिए. क्योंकि तंबाकू सहित अन्य नशापान भी एक जहर है जो धीरे-धीरे शरीर को नष्ट करता है. उन्होंने तंबाकू छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि तंबाकू छोड़िए और जीवन बचाइए. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम ने कहा कि नशा केवल शरीर को ही नष्ट नहीं करता है, बल्कि वह विवेक को भी नष्ट कर देता है तथा कई प्रकार के सामाजिक बुराई को करने के लिए प्रेरित भी करता है. इसीलिए तम्बाकू निषेध आवश्यक है. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि तंबाकू सेवन सामाजिक व आर्थिक विनष्टीकरण का कारण है. इसलिए तंबाकू प्रयोग से बचना चाहिए. मौके पर अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पुरुषोत्तम कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ वर्षा किरण, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ किरण कुमारी के साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारी इंद्रदेव मंडल, पुस्तकालय अध्यक्ष बबलू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है