जिले में 14 हजार परिवारों का होगा टॉयलेट निर्माण, 15 फरवरी तक प्रोत्साहन राशि का होगा भुगतान

शौचालय विहीन परिवारों के शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:30 PM

15 जनवरी तक चलेगा हर घर शौचालय अभियान कार्यक्रम, शौचालय विहीन परिवारों का होगा सत्यापन

खगड़िया. खुले में शौच से मुक्ति को लेकर चलाए गए हर घर शौचालय अभियान के तहत जिले में 14 हजार से अधिक लोगों के व्यक्तिगत टॉयलेट का निर्माण होगा. 15 नवम्बर से आरंभ हुए हर घर शौचालय अभियान आगामी 15 जनवरी तक चलेंगे. इन 60 दिनों में जिले में सर्वेक्षित 14 हजार 142 परिवारों को प्रोत्साहित कर पहले उनके शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. फिर विभागीय प्रक्रिया अनुसार उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा. एक घर में केवल एक व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा. लोहिया स्वच्छता अभियान के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह राज्य मिशन निदेशक द्वारा जारी पत्र के आलोक में डीडीसी सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक पलासिया ने इस अभियान की सफलता तथा दिये निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

जीविका द्वारा शौचालय विहीन परिवारों का किया है सर्वेक्षण

जीविका द्वारा शौचालय विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर शौचालय विहीन परिवारों की सूची तैयार कर संबंधित विभाग को सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया समेत राज्यभर में 12 लाख से ज्यादा परिवार ऐसे हैं, जिनके घर शौचालय की सुविधा नहीं है. इधर शौचालय विहीन परिवारों के शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है.

सूची सत्यापन के उपरांत पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ

जीविका द्वारा सर्वेक्षित सूची /शौचालय विहीन परिवारों की तैयार सूची का सत्यापन कराया जायेगा. जांच के बाद पात्र परिवारों को ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-टू अंतर्गत शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा. सूची सत्यापन को लेकर डीडीसी अभिषेक पलासिया ने संबंधित पदाधिकारी / कर्मियों को निर्देश दिये हैं. सत्यापन से लेकर शौचालय निर्माण व प्रोत्साहन राशि भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतने तथा विभागीय दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं .

15 फरवरी तक प्रोत्साहन राशि का होगा भुगतान

हर घर शौचालय अभियान कार्यक्रम के तहत 60 दिनों में सूची सत्यापन से लेकर शौचालय निर्माण एवं लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान होना है. इस अभियान के तहत चिह्नित शौचालय विहीन परिवारों का सत्यापन, शौचालय के स्वनिर्माण के लिए सूचना शिक्षा एवं संचार (आईईसी) व सघन व्यवहार परिवर्तन केंद्रित उत्प्रेरण (बीसीसी) गतिविधियों का संचालन, शौचालय निर्माण सामग्री की उपलब्धता, निर्माण के उपरांत शौचालय की जियो टैगिंग इत्यादि गतिविधियां संचालित की जाएंगी. व्यक्तिगत शौचालयों के प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 फरवरी तक पूर्ण किया जायेगा.

डीडीसी को को मिली अभियान संचालन की जिम्मेदारी

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह राज्य मिशन निदेशक द्वारा जारी पत्र के मुताबिक डीडीसी सह उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति को जिला स्तर पर अभियान संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. डीडीसी सप्ताह में दो बार ” हर घर शौचालय अभियान ” कार्यक्रम का अनुश्रवण करेंगे. इसी तरह डीआरडीए निदेशक, सभी प्रखंडों के बीडीओ, प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक आदि को अलग – अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है .

कहते हैं अधिकारी

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण में जीविका के ग्राम संगठनों द्वारा चिन्हित शौचालय विहीन परिवारों को मिशन मोड में शौचालय की सुलभता प्रदान किये जाने को लेकर 15 नवंबर से 15 जनवरी तक 60 दिनों का विशेष हर घर शौचालय अभियान चलाए गए हैं. सूची सत्यापन से लेकर शौचालय निर्माण व प्रोत्साहन राशि भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरतने तथा विभागीय दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को दे दिये गए हैं. पूर्व में शौचालय निर्माण के लिए राशि प्राप्त करने वालों को इस अभियान में शामिल नहीं किया जायेगा. अभिषेक पलासिया, डीडीसी सह उपाध्यक्ष जिला एवं जल स्वच्छता समिति .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version