नगर पंचायत मानसी के सफाई कर्मियों के बीच टुल कीट का किया वितरित

सफाई कर्मियों के बीच टुल कीट का किया वितरित

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:43 PM

मानसी

नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अमर कुमार राय, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के बीच टूल कीट का वितरण किया. टूल कीट में सफाईकर्मियों के लिए आईकार्ड, जूता, ड्रेस, सीटी, मास्क, हेलमेट, गल्वप्स, चश्मा आदि सामग्री दिया गया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों को सफाई करने में काफी सहुलियत मिलेगी. इधर कार्यपालक पदाधिकारी अमर राय ने सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने को कहा. मौके पर वार्ड पार्षद रवि कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन पासवान, स्वच्छता पदाधिकारी अंकित शरण, नगर पंचायत कर्मी अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, युद्धिष्ठिर, पियुष, धीरज, मुन्ना कुमार, सदन कुमार आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version