ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

सरकार के स्थानांतरण नीति के विरोध में शिक्षकों ने की नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:07 PM

सरकार के स्थानांतरण नीति के विरोध में शिक्षकों ने की नारेबाजी माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े स्थानीय शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर नगर भ्रमण खगड़िया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े जिले के शिक्षकों ने ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर नगर का भ्रमण किया. सरकार के स्थानांतरण नीति के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष अभिनंदन ने बताया कि सक्षमता उत्तीर्ण जिले के सैकड़ों शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र देने की तैयारी की जा रही है. सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को साजिश पूर्ण तरीके से पूर्व की सेवा की निरंतरता दिए बगैर 20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र बांटा जाएगा. जिसमें सेवा की निरंतरता का कहीं उल्लेख नहीं है. वहीं संघ के सचिव सूर्य नारायण यादव ने कहा कि सक्षमता उत्तीर्ण राज्य भर के लाखों नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र वितरण के प्रतिरोध में मशाल जुलूस निकाला गया है. वहीं संघ के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार जब तक स्थानांतरण, पदस्थापना, सेवा निरन्तरता संबंधी शिक्षक विरोधी नीति में संशोधन नहीं करती है तब तक नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र नहीं लेंगे. सदर अनुमंडल अध्यक्ष रंजन कुमार रवि ने कहा कि पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दी गयी. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण करने के बदले 10 अनुमंडलों का विकल्प मांगा जा रहा है. महिला, दिव्यांग शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ न देकर परेशान किया जा रहा है. मशाल जुलूस में सदर अनुमंडल सचिव नवीन कुमार, अनुमंडल सचिव गोगरी प्रशांत कुमार, सोनी कुमारी, राकेश कुमार नटराजन, निरुपमा कुमारी, शशिकांत रंजन, प्रशांत कुमार, नीरज कुमार सिंह, अंजू कुमारी, रेखा भारती भानु कुमार, चतुरानंद यादव, जितेंद्र कुमार राम,अशोक कुमार, मुकेश कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार सुमन, रंजीव कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने मशाल जुलूस में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version