-परबत्ता प्रखंड के कवेला, माधवपुर व दरियापुर भेलवा में हेल्थ मेला का किया गया आयोजन -आंकाक्षी प्रखंड परबत्ता ने चल रहा है विकास का काम खगड़िया. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित प्रखंड परबत्ता में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया गया. डीएम व डीडीसी ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी की शुरूआत की. प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से निकलकर राजेन्द्र चौक समाप्त हुई. प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया. जिला योजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना द्वारा बताया कि संपूर्णता अभियान के अंतर्गत चिह्नित प्रखंड के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और सुदूर व कम विकसित प्रखंडों में सेवा वितरण में सुधार किया जाएगा. नीति आयोग एवं जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में परबत्ता प्रखंड में स्वास्थय, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जाएगा. आम लोगों के साथ-साथ पिछड़े प्रखंड में अलग-अलग विभाग की स्कीम के साथ प्रखंड विकास स्तर को ऊंचा करना है. संपूर्णता अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. जिसका लॉन्च इवेंट 4 जुलाई से 8 जुलाई तक निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनसी जांच, डायबिटिक टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट एवं आईसीडीएस द्वारा सभी योग्य चिन्हित धात्री महिला एवं गर्भवती महिला को पीएचआर का लाभ पहुंचा जाएगा. वहीं कृषि विभाग द्वारा मृदा परिक्षण कर किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड वितरण किया जाएगा. परबत्ता प्रखंड के तीन पंचायत कवेला, माधवपुर एवं दरियापुर भेलवा में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया. मौके पर नीति आयोग के प्रतिनिधि अमित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीडर सेराज हसन, प्रोग्राम लीडर करण कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक श्याम सुंदर कुमार, जिला योजना कार्यालय मुन्ना कुमार, रौशन कुमार, हरि प्रसार साह, महिला पर्यवेक्षिका एवं शिक्षा विभाग से एपीओ शिक्षा एवं शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है