चौथम. थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार के पास शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार भाभी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा देवर घायल हो गया. मृतका की पहचान सोनवर्षा घाट निवासी बिपिन सहनी की पत्नी सुंदर देवी के रूप में हुई है. वहीं उसका देवर कैलाश कुमार घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया. इधर ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोनवर्षा घाट गांव निवासी बिपिन सहनी की पत्नी सुन्दर देवी देवर शत्रुघ्न सहनी के पुत्र कैलाश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर महेशखूंट बाजार से घर सोनवर्षा घाट जा रही थी. इसी दौरान घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है