ट्रैक्टर ने टोटो में पीछे से मारी टक्कर, रोहियार के युवक की मौत

ट्रैक्टर ने टोटो में पीछे से मारी टक्कर, रोहियार के युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:44 PM

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपा चौक के समीप शुक्रवार को देर शाम ट्रैक्टर की टोटो सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि सवार रोहियार गांव के एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग टोटो से नीचे गिर गये. घटना में गंभीर रूप से घायल टोटो पर सवार रोहियार गांव के जनार्दन यादव के 33 वर्षीय कांग्रेस कुमार ने इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में मृतक के पिता जनार्दन यादव ने कहा कि हम भी टोटो पर सवार हो बेगूसराय गए हुए थे. जहां से लौटने के दौरान मालपा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टोटो को पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया. घटना के बाद से ही रोहियार में मातमी सन्नाटा छाया है. घटना के बाद से ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. इधर घटना के बाद रोहियार पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि निकेश यादव ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. चौथम थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजन को सौंप दिया गया. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version