शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात मित्र का किया गया गठन

राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक स्टेशन रोड के दोनों साइड कोई दुकानदार नियत जगह से आगे सामान नहीं रखेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:39 PM

शहर में ऑटो-ईरिक्सा वाहनों के लिए तय किया गया रूट

नाबालिक चलाएगा ई-रिक्शा तो होगी कारवाई, सड़कों पर नहीं खड़ा करेंगे वाहन

खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक पर यातायात सुधार के लिए यातायात मित्र का गठन किया गया. रविवार को यातायात मित्र गठन में दर्जनों लोगों ने भाग लिया. जिसका उद्देश्य यातायात समस्या के दौरान सहयोग करना है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक स्टेशन रोड के दोनों साइड कोई दुकानदार नियत जगह से आगे सामान नहीं रखेंगे. फुटकर सब्जी विक्रेता स्टेशन रोड के दक्षिण भाग रोड पर सब्जी की दुकान नहीं लगाएंगे, सड़क के उत्तर साइड डिवाइडर के बगल में सीमित जगह में लागयेगें. ठेला पर कोई भी लोग दुकान स्टेशन रोड में नहीं लगायेगें.

महिला कॉलेज, जयप्रकाश नगर होते हुए ऑटो का होगा आवागमन

शहर में वाहनों की रूट बदल गया है. शहर के राजेन्द्र चौक से जयप्रकाश नगर होते हुए महिला कॉलेज व ट्रेफिक थाना होते हुए एनएच 31 की तरफ आवागमन करेंगे. कोई भी ऑटो चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा नहीं करेगा. बल्कि महिला कॉलेज गेट होते हुए, यातायात थाना बलुआही, जयप्रकाश नगर होते हुए पूर्वी केबिन ढाला के पास लगाएंगे. इसी रोड से वापस लौटेगें. ओवर ब्रिज पर कोई भी गाड़ी पार्किंग नहीं करेगें. ई-रिक्शा का संचालन बस स्टैंड से एमजी मार्ग, राजेंद्र चौक होते हुए स्टेशन तथा बखरी बस स्टैंड तक होगा. वापसी राजेंद्र चौक सुधा काउंटर होते हुए पूर्वी केबिन ढाला के रास्ते यातायात थाना बलुआही के बगल से बलुआही बस स्टैंड एनएच 31 के तरफ वापस आयेगें.

नाबालिक नहीं करेगा वाहन चालन, होगी कार्रवाई

ओवरब्रिज पुल के उत्तरी भाग से आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा राजेंद्र चौक स्थित सुधा काउंटर होते हुए पूर्वी केबिन ढाला के पास रुकेंगे. वहीं पैसेंजर लोड करेंगे और वापस आयेगें. नाबालिग द्वारा किसी भी वाहन के परिचालन एवं बिक्री नहीं करेंगे. यातायात में सहयोग के लिए पुलिस यातायात मित्र का दो कमेटी गठन किया गया. एक मार्गदर्शन मंडल और पुलिस यातायात मित्र का गठन किया गया.

जाम से मुक्ति के लिए यातायात मित्र का किया गया गठन

शहर को जाम से मुक्ति के लिए यातायात मित्र का गठन किया गया है. जिसमें मार्गदर्शन मंडल में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, नगर सभापति अर्चना कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद मो. शाहबुद्दीन, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विजय यादव, विनय पटेल, पंकज रंजन, नागेंद्र सिंह त्यागी, रुस्तम अली, राजकुमार फोगला, कमल भारती, मनोज चौधरी, पुलिस यातायात मित्र के अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, उपाध्यक्ष वकील यादव, अक्षय सूरी, सदस्य मो. नसीम उर्फ लंबू, ई-रिक्शा संघ के संरक्षक रौशन कुमार राणा, गुंजन सिंह, विनय गुप्ता, कुंदन यादव को बनाया गया. बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, आरपीएफ थानाध्यक्ष अरविंद राम, जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता, श्रम अधीक्षक मनोहर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version