खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, रेलवे फॉर्म भरने जा रही मां की मौत, 4 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर

Bihar News: खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के भरतखंड गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जब रेलवे फॉर्म भरने जा रही वंदना देवी और उनके 4 वर्षीय बेटे जय कुमार का टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वंदना की मौत हो गई, जबकि जय कुमार को गंभीर हालत में खगड़िया रेफर किया गया.

By Anshuman Parashar | February 14, 2025 7:11 PM

Bihar News: खगड़िया के परबत्ता प्रखंड स्थित भरतखंड गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा की 25 वर्षीय पत्नी वंदना देवी और उनका 4 वर्षीय पुत्र जय कुमार टोटो हादसे का शिकार हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वंदना देवी और उनका बेटा सलारपुर से रेलवे फॉर्म भरने के बाद भरतखंड लौट रहे थे. रास्ते में अकहा के पास उनका टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वंदना देवी की मृत्यु

हादसे में वंदना देवी और जय कुमार दोनों बुरी तरह घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद, भरसो गांव के तूफान कुमार ने जय कुमार को बाइक से भरसो लेकर जाने की कोशिश की, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले. तत्पश्चात, उसे प्राथमिक इलाज के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसी दौरान, भरतखंड थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने भी महिला को परबत्ता अस्पताल भेजने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और वंदना देवी की मौत हो चुकी थी.

परिवार और स्थिति

वंदना देवी का मायका कुल्हड़िया है, और उनका ससुराल भरतखंड में है. उनका पति सुरेंद्र शर्मा किसी अन्य शहर में मजदूरी करता है. वंदना देवी के तीन पुत्रियां और एक पुत्र है, जिनमें से सबसे छोटे बेटे जय कुमार को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. इस हादसे ने पूरे इलाके को मर्माहत कर दिया है.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, CM नीतीश दी बड़ी सौगात

घटना की जानकारी सोशल मीडिया से

घटना के बाद, परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली और वे परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. तब तक जय कुमार को खगड़िया रेफर किया जा चुका था, और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version