फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

फाइलेरिया उन्मुलन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:07 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आशा को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को उक्त शिविर में चिकित्सक ने आशा को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर इसके रोकथाम व उन्मूलन को लेकर जानकारी दी. पीएचसी के चिकित्सक डॉ अभिनव विशाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बताया कि 10 फरवरी से क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जागरूकता व दवाई वितरण किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम 14 दिनों तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक आशा को अपने-अपने क्षेत्र में दो वर्ष से ऊपर के सभी बच्चे महिला व पुरुषों के बीच फाइलेरिया के रोकथाम की दवाई का वितरण किया जाना है. वही दवाई की उपयोगिता से अवगत कराते इसके उपयोग की अनिवार्यता भी लोगों को समझाना है. मौके पर बीसीएम दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version